शिक्षक शिक्षिकाओं की संकुल बैठक सम्पन्न

( स्वैच्छिक दुनिया ) देवरिया :- शिक्षा परिषद जनपद देवरिया के भागलपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित शिक्षक संकुल अण्डिला के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओ की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय डेहरी के प्राङ्गण मे एआरपी हिन्दी डा0पंकज प्राणेश की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे सर्वप्रथम सभी उपस्थित  शिक्षको द्वारा ईश वन्दना और संक्षिप्त परिचय के उपारान्त संकुल के नोडल शिक्षक तेजनरायण कुशवाहा द्वारा विगत माह की कार्यवाही को पढकर सुनाया गया और इसकी प्रगति पर चर्चा की गई।इसके बाद कार्य विभाजन और समय सारिणी के अनुसार संकुल के सभी विद्यालयों मे शिक्षण कार्य होने   पर सभी शिक्षको द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए एआरपी हिन्दी डा0 पंकज प्राणेश  ने कहा कि स्वर्गीय वस्तुए भी धरती से मिले बिना मनोहर नही बन सकती है।मनोहर बनने के लिए व्यक्ति को अपने कर्म के गंध से लोक को सुवासित करना होता है और यही कारण है कि उत्साही मनुष्य का सौन्दर्य सर्वोत्तम होता है।आज हमारे बेसिक शिक्षक अपने अपने कर्ममय जीवन के शोध और बोध से लोक समाज और राष्ट्र को आनन्दित करते हुए प्राथमिक शिक्षा के जरिए उत्साही,और मेधा सम्पन्न नवभारत के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित है।

बैठक मे कम्पोजिट विद्यालय अकूबा के प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह  ने 

अपने विचारों को रखते हुआ कहा कि बेसिक शिक्षा मे नवपरिवर्तन लाने के लिए हम सभी कटिबद्ध है।दिये हुए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना हम सभी का पहला कर्तव्य है।इसी क्रम मे अकूबा विद्यालय के सहायक अध्यापक राजीव प्रजापति ने नवीन नामांकन की स्थिति,और स्वच्छ विद्यालय के संदर्भ में विस्तार से बताया।

बैठक मे प्रा0वि0बरठा लाला के  शिक्षक हामिद अंसारी द्वारा विविध तकनीकी जानकारी के साथ-साथ प्रेरणा पोर्टल के संदर्भ मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

प्रा0वि0 बरजी के प्रधानाध्यापक और स0अ0 अविनाश उपाध्याय  द्वारा बैठक मे हस्त निर्मित सहायक शिक्षण सामग्री और विविध ज्ञानवर्धक पुस्तकों की प्रदर्शनी की प्रशंसा सभी ने की।प्रा0वि0 डेहरी की प्रधानाध्यापिका ममता देवी ने स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम से सम्बन्धित आडियो और वीडियो क्लिफ की सराहना सबने की।बैठक में प्रा0वि0 डेहरी की स0अ0 नीलम यादव द्वारा आदर्श वाचन और कक्षा शिक्षण को बेहतर बनाने के संदर्भ मे बताया गया।बैठक की सफल तैयारी प्रा0वि0 डेहरी की शिक्षिका ममता देवी,नीलम यादव,राजकुमार और आराधना सिंह आदि ने किया।इस बैठक में राधेश्याम सिह,राजीव प्रजापति,हामिद अंसारी,अजय मणि,आदि उपस्थित रहे।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें