महिला पी0 जी0 कालेज बहराइच में भाषण प्रतियोगिता

( स्वैच्छिक दुनिया ) बहराइच :- अमृत महोत्सव एवं आयुर्वेद का अमृत काल के अन्तर्गत आयुर्वेद के प्रवर्तक  भगवान धनवंतरि की जयंती 23 अक्तूबर को भव्य रूप में मनायी जानी है ।  इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जनपद स्तर, मण्डल स्तर तथा राज्य स्तर पर  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें जनपद स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा तथा विजयी प्रतिभागियों को मण्डल व राज्य स्तर पर  प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं  यूनानी अधिकारी डा0 अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में 30 आयुर्वेदिक एवं 6 यूनानी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, फार्मेसिस्ट आदि के  सहयोग से 12 सितम्बर से 23 अक्तूबर तक "हर दिन हर घर आयुर्वेद "कार्यक्रम को अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है । हर सप्ताह में लोगों को चिकित्साधिकारी, फार्मेसिस्ट तथा योग प्रशिक्षक द्वारा प्राचीनतम परम्परागत आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति, नेचुरोपैथी, सिद्ध चिकित्सा  तथा योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 11 अक्तूबर को जनपद के समस्त सरकारी, वित्त पोषित एवं  निजी इण्टर कॉलेज के कक्षा 09 से 12 तक के अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं को  उक्त भाषण प्रतियोगिता में भाग करने का अवसर दिया जायेगा। भाषण का विषय "" मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता"" रखा गया है और प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें  हर कॉलेज से कक्षा 9 से 12 तक के केवल तीन छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।  जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में  प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5100, 2100, 1100 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही दो प्रतिभागी को  501/ -501/- रुपये के सांत्वना पुरूस्कार से भी नवाजा जाएगा। 

उसके बाद 17 अक्टूबर को जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। जिसमें प्रथम 11 हजार, द्वितीय 5100, तृतीय 2100, दो सांत्वना पुरूस्कार 1100 के हैं। वहीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा।  प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर 51000, द्वितीय 21000, तृतीय 11000 व दो सांत्वना पुरूस्कार 5100 /- की पुरस्कार राशि दी जायेगी। यह प्रतियोगिता महिला पी0जी0 कालेज बहराइच में 11 अक्तूबर 2022 को 11 बजे से आयोजित की जायेगी।

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें