नई पहल एक्शन एड एबीसीएल के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी ब्लॉक बनीकोडर गांव भिटरिया में बच्चो के द्वारा रैली निकलवाने से पूर्व बच्चो को सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया जिसका उद्देश्य समुदाय स्तर पर बच्चो की शिक्षा के महत्व को जन जागरूक करना था ताकि कोई भी अभिभावक अपने बच्चो को इस बार शिक्षा से वंचित ना रखे खास कर प्रवासी और बाल श्रमिक बच्चो की शिक्षा की तरफ जोड़ने में अपनी पहल करे। बच्चो ने समुदाय स्तर पे शिक्षा से संबंधित नारे लगाए।
डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर सबा फातिमा शिक्षा प्रेरक शशांक पांडेय,गायत्री पांडेय ने समुदाय के लोगो को इस समय कॉविड19 महामारी के समय बच्चो को 2 से3 घंटे घर पे ही रहकर पढ़ने के लिए अभिभावक को जागरूक किया
इस रैली जागरूकता अभियान में डॉ नरेंद्र कुमार मिश्रा, सरला शुक्ला, देवेन्द्र प्रताप सिंह,चाइल्ड लाइन से अधेश कुमार,ज़ीनत,अमित प्रतिभागी बच्चे स्वाति,महिमा,शिवानी, अंजली,दीपशिखा,प्रयांशी,जंग बहादुर,राज,नागेश,निखिल।
- यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :
- सर्वप्रथमहमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short भेज दीजिये तथा
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके।
- आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
- कृपयाअपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे
- यदिआप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है
- आप अपना कोईभी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8299881379 पर संपर्क करें।
- अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारणडाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे, परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें।