गाजियाबाद : मॅाडर्न काॅलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज़ (चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सम्बद्ध ) आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (IQAC Cell) एवं माधवी फाउंडेशन, लखनऊ (उ0 प्र0) के संयुक्त तत्वावधान मे महात्मा गान्धी के 150 वे जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य मे आयोजित (19 अप्रैल 2020) "वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में महात्मा गान्धी के चिन्तन की प्रासंगिकता" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, आनन्द औद्योगिक क्षेत्र, मोहन नगर, जिला-गाजियाबाद, उ0 प्र0 मे किया जाएगा .
अधिक जानकारी के लिए विश्व विद्यालय की वेबसाइट या अटैच्ड इनफार्मेशन ब्रोचर देखे.
- किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।