नई दिल्ली 15 अप्रैल (डॉ. शम्भू पंवार) अपना शहर मुजफ्फरपुर(बिहार)द्वारा आयोजित #सेल्फी प्रतियोगिता में देश के विभन्न राज्यो से अनेक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
गत दिवस अपना शहर मुजफ्फरपुर, बिहार ने अखिल भारतीय स्तर पर"सेल्फी प्रतियोगिता" का ऑन लाइन लाइक व शेयर करने पर प्राप्त अंकों के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मूलतःराजस्थान चिड़ावा (दिल्ली)के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ. शम्भू पंवार द्वितीय स्थान पर रहे एवं भागलपुर (मुम्बई) की प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक निक्की शर्मा "रश्मि" तृतीय स्थान पर रही।
डॉ. शम्भू पंवार व लेखिका निक्की शर्मा ने इस सफलता तक पहुंचाने वाले सभी साहित्यकारों, मित्रों,व शुभचिंतकों को श्रेय दिया है।ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी के सहयोग के बिना सँभव नहीं था।हम हृदयतल से उन सभी साहित्यकारों,मित्रों व शुभचिंतकों को व परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते है।
डॉ. शम्भू पंवार
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।