*भय बिनु होत नहीं प्रीति*
मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए जब अपनी वानर सेना लेकर निकले,मार्ग में समुद्र पड़ जाने पर श्री राम के अनुनय विनय करने के तीन दिन बीत जाने के पश्चात् भी समुद्र देव ने मार्ग नहीं दिया। तब श्री राम ने क्रोध वश होकर समुद्र को सुखाने के लिए जैसे ही प्रत्यंचा खींची,वैसे ही भय से समुद्र देव प्रकट हुए।इसी घटना को याद करते हुए... तुलसीदास जी ने लिखा है - विनय ना मानत जलधि जड़,गए तीन दिन बीत।

बोले राम सकोप तब भय बिन होत ना प्रीत।

इस घटना का जिक्र आज हम इसलिए कर रहे है, क्योंकि आज दुनिया को कोरो ना जैसी अदृश्य घातक बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है,जिसकी वजह से दुनिया लॉक डाउन हो गई है या कहे ज़िन्दगी ठहर सी गई है इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना से डर कर लोग घरों में बैठे है,बल्कि कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु से लडने का अभी हमारे पास मात्र यही उपाय है। कोरोना एक ऐसा विषाणु है जो बिना सूक्ष्मदर्शी के दिखाई भी नहीं देता फिर भी यह विनाशकारी सिद्ध हो रहा है। ऐसे समय में सामाजिक एवं शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना जैसी अदृश्य घातक विषाणु से लड़ा का सकता है। कोरोना से किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं बल्कि उसका अध्ययन करके उसकी कमजोरियों को समझकर यूएसवीपीआर प्रहार करना है। कहते है न कि हर मुसीबत कुछ ना कुछ सीख लेकर आती है।इसने भी सिखाया है - आत्मनिर्भर बनना,आत्मनिर्भरता सृजनशीलता को भी जन्म देती है।

ये नहीं है मीत किसी का

कोरोना से हो ना भयभीत

क्योंकि लड़ रहे है कोरोना योद्धा

बस तुम इनका सहयोग करो ना।

        आज समय है सब एकजुट होकर इस महामारी से लड़े और भयभीत ना हो क्योंकि भय बिन होत ना प्रीति.....

 


                        सत्येन्द्रदिवाकर



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।