ऑन लाइन कंपनियाँ आगामी 20 तारीख से डिलीवरी चालू कर रही हैं। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया में इसका लगातार प्रसारण हो रहा है कि कंपनियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अलावा भी कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व अन्य प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे। जिसका कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स 'CAIT द्वारा पुरजोर विरोध करता है। मणीन्द्र सोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक तरफ देश का व्यापारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार सहयोग कर रहा है, तो दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में देश के व्यापारियों की दुकानों को बंद का आदेश देकर विदेशी कंपनियों का निमंत्रण देना देश के व्यापारियों की जीविका छीनने जैसा है। देश का व्यापारी घर बैठे सरकार को सभी टैक्स, किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों को तनख्वाह, आदि खर्च, दे रहें हैं और व्यापार भी न करें? टीम कैट केंद्र और उप्र. सरकार से मांग करती है कि देश हित में इस निर्णय को वापस लें।
मणीन्द्र सोनी ने अपील जारी करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। अपने घरों में रहें, स्वस्थ व सुरक्षित रहें। हम लोग सरकार द्वारा व्यापारियो के साथ किये जा रहे अन्यापूर्ण निर्णय का पुरजोर विरोध करते है एवं ऐसे निर्णय को तुरन्त वापिस लेने का अनुरोध करते है।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।