मंडला-कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंशिंग के चलते बाबासाहब अंबेडकर जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,ज़िला इकाई के व्दारा किसी समारोह के स्थान पर "सामाजिक चेतना व माववाधिकारों के संवाहक-बाबासाहब डॉ बी आर अंबेडकर" विषय पर सुपरिचित वक्ता,चिंतक,लेखक व इतिहास के विव्दान प्रो.शरद नारायण खरे(प्राचार्य,शा जेएमसी महिला महाविद्यालय,मंडला,मप्र)के ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया ।प्रो खरे ने अपने घर से सीधे प्रसारण के माध्यम से इस अनूठे आयोजन में शोधपरक व्याख्यान व्दारा प्रभावशाली प्रस्तुति देकर इस अवसर को गौरवान्वित कर दिया ।
अमित कुमार, संगठन सचिव व्दारा संयोजन किया गया।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।