बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति को दूध से अभिषेक करते हुए माल्यार्पण किया

कानपुर, विजयनगर स्थित अंबेडकर बस्ती में आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति को दूध से अभिषेक करते हुए माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि आज भारत के संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर ट्रस्ट के पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण कर स्वागत कर रहे हैं इस मौके पर पहुंचे के डी ए बोर्ड के सदस्य राम लखन रावत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे नागरिकों एवं राहगीरों को ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन भोजन मिल रहा है जो निरंतर जारी रहेगा इस मौके पर अध्यक्ष राम नरेश, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, सतीश शुक्ला, संतोष सिंह, मनोज भदौरिया, संजीव वर्मा, शिव शंकर सिंह, सुशील सैनी, धीरज वाल्मीकि, अजीत नाहर, विजय वर्मा, राधेश्याम भारती, सीपी समुद्रे, अमित गुप्ता, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा, अनमोल सिंह, बंटी सिंह, पिंकू सिंह समेत ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे ।।




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।