कानपुर, कोरोना जैसी महामारी से जहाँ पूरा विश्व जूझ रहा है। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन 2.0 को 3 मई तक देश के नागरिकों को बाहर निकलने के लिए मना है वही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री के संदेश के बाद देश में जहाँ बड़े लोगो को नियमो का उलंघन करते देखा जा रहा है। वही छोटे बच्चो को जगह जगह कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोग एक दूसरे को जागृत करते नजर आ रहे है ऐसा ही एक नजारा कानपुर के योगेंद्र विहार खांडेपुर सोसाइटी में देखने को मिला,जहां बच्चो ने गली को लॉक करके एक बैनर बनाकर लगा दिया। सभी बाहरी आने जाने वाले लोगो से हांथ जोड़कर घर मे रहने की अपील भी की। बच्चों ने लॉक डाउन 2.0 के बैनर में Stay Home,Stay Safe लिख कर लोगो से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया इस मौके पर आयुष, अक्षत, काव्या, कौस्तुभ, सलोनी, दिव्या भट्ट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, संतोष शर्मा, दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।