डर का सच 
डर एक आंतरिक मामले है जो खुद से होता है समय पर डरना स्वभाविक है, डर के बिना हमारा किसी भी चीजो पर कंट्रोल नही होगा ऐसे में डर का भय होना जरूरी है। आज लोग डरे हुए है कोरोना का कहर आग की तरह फैल रहा है जिसे बुझने के लिए तमाम कोशिश किये जा रहे है दुनिया के तमाम नामचीन डॉक्टर वैक्सीन या दवा बनाने में लगे हुए है इसका परिणाम सार्थक होगा या नही समय बतायेगा। 

कोरोना के डर से लोग आज घरों में कैद है, यह समझना होगा सोशल डिस्टेंस के महत्वो को समझने की जरूरत है, डर को मानसिक विकृतियों में नही रखा जाना चाहिए। मानसिक तनाव से डर होता है लेकिन वह भय तक सीमित होता है, मानव जीवन से मृत्य तक कहि न कहि डर का अनुभव करता है, हम ऐसा सोचते है कि हम डरते नही है लेकिन सबकी एक न एक कमजोरी होती है वहाँ डर का सामना खुद-ब-खुद हो जाती है। 

साइंस की दुनिया मे डर का अलग महत्व है, लोगो के विचारों पर निर्भर करता है, बहुत से लोग होते है, मौत के घाट उतारने वाले कि अलग अलग कहानी होती है भय बना होता है उनमें किसी को सीरियल किलर कहते है तो किसी को सीक्वेंस किलर इनके व्यवहार को पढ़ने की जरूरत है हम डर लगा रहता है कोई हमे लुटे न या हमे सुनसान रास्ते मे चलते वक़्त मार मत दे, यह घटना आज भी होती है जिसके पीछे मर्डरर की मानसिकता होती है कि उसकी अपब्रिंगिंग कैसी हुई है।

हमे विरासत में बहुत कुछ मिला है उसमें एक डर भी मिला है, आज हम अगर डरके लॉक डाउन में घरों में नही बैठे होते तो शायद हम सकारात्मक संदिग्ध में अमेरिका व यूरोपीय देशों से आगे होते, हमे दुनिया के साथ कदम मिलाने की आदत है लेकिन हम आज घरों में डर के अपनी कदम को रोके हुए क्योकि जान है तो जहान है। अनुभवी लोग भी आज डरे हुए है क्योंकि ऐसी कोई दवा नही बनी जो चैन को तोड़ पाये, ऐसे में डरके हम घरों में बैठे है वह सही है। 

बर्बादी के बाद एक नई इबारत लिखी जाती है, क्या खोए क्या पाये यह अक्सर इतिहास में लिखी जाती है, तमाम संसधान खत्म हो रही है लेकिन हमें डरके शांत बैठने की जरूरत है, आज परिस्थितियां हमारे कंट्रोल से बाहर है क्योंकि वायरस हमेशा से एक कदम आगे रहता है ऐसे में हमारी स्ट्रैटजी क्या होगी मुश्किलों से लड़ने के लिए यह मायने रखती है। हमारी योजना प्रभावशाली होगी तो हम डर में काबू कर सकते लेकिन क्या डर में काबू करने से रास्ते आसान हो जाते है? दुनिया मे हम आते है इसलिए कि नए अनुभव हो। आज हम नावेल कोरोना वायरस से डर कर ही लड़ सकते है, लॉक डाउन का सही उपयोग करके लड़ सकते है और जीत सकते है। 

 


          अमित चन्द्रवंशी "सुपा"



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।