दयानंद शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 लाख रुपए की मदद

जिलाधिकारी अपडेट 16 अप्रैल 2020 कानपुर नगर। कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए सभी लोगों ने अपने अपने स्तर से देश सेवा करने की ठान ली है, जिसके क्रम में लोग अपनी क्षमता के हिसाब से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज 21 लाख रुपए की चेक जिसमें 15 लाख  रुपये  प्रधानमंत्री सहायता कोष तथा 6 लाख रुपये की चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम के अलग अलग चेक जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय को दयानंद शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री मानवेंद्र स्वरूप , जे0 के0 ग्रुप से श्री संजय दुबे तथा दयानंद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यतेंद्र शुक्ला जी ने जिलाधिकारी महोदय को  सहायता राशि के चेक दिए। 




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।