दीदी को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई (मुक्तक माला)
अपनी तो बस दुआ है कोई गिला नहीं

वह फूल जो आज तक खिला नहीं

राधा रानी आपको वो सब कुछ दे

जो आज तक किसी को मिला नहीं

 

गुस्सा नाक पर लिए फिरतीं मेरी दीदी

चिल्लाती तो कभी लडती है मेरी दीदी

भले ही वो कितना भी डांट लें मगर,

मुझसे बहुत प्यार करती है मेरी दीदी

 

भाई से बेहतर कोई यार, हो नहीं सकता। 

जीजी जीजू से अच्छा रिश्तेदार, हो नहीं सकता।   

बहन से बढ़कर इस दुनिया में सिर्फ बहन ही होती है

दीदी से ज्यादा इक लड़की का प्यार, हो नहीं सकता। 

 

मैं भी हूँ खुश बहुत उनके, खुशी जीवन में आई है

महकती वो रहें हर पल, उन्हें लाखों बधाई है

ऐ रब तुझसे सदा उनके सुहागन की दुआ मांगू

मुझे भी जब हंसी आई, कि जब वो मुस्कुराई है

 


         शिवम सिंह तोमर



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।