नई सुबह की नई किरण का ,
आओ हम आव्हान करें ।
सदा करे जो देश की सेवा ,
उनका हम सम्मान करें ।।
कर्तव्य पथ पर बढ़े सदा ,
जो करे न परवाह जान की ।
कुछ क्षण गाए हम गाथा ,
उन वीरों के बलिदान की !!
चाहे बहे गम की नदियां ,
या सुख के झरने फूटे ।
भारत मां की लाज बचाने,
कितने वीरों के घर छूटे !!
पवित्र भूमि है भारत प्यारा ,
दुश्मन के यहां छक्के छूटे ।
“ शेलू ” सोने की चिड़ियां को,
अब ना कोई डाकू लूटे !!
सुनील पोरवाल “ शेलू ”
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।