वंदे मातरम की शान है हिंदी ।
देश की माला का स्वरूप,
भारत मां का मान है हिंदी ।।
अन्य भाषाओं से बढ़कर है हिंदी ।
भारत भारतीयों के साथ,
संविधान का गौरव है हिंदी ।।
हिंदुस्तान के नाम में है हिंदी ।
कड़ी से कड़ी जोड़ने वाली,
देश को एक मुठ्ठी में करने वाली है हिंदी ।।
भारत की आत्मा , चेतना है हिंदी ।
एकता की नित्य परम्परा,
भारत वासियों की पहचान है हिंदी।।
अन्य भाषाओं पर विजय पाने वाली है हिंदी।
जन-जन की विरासत भाषा,
भारत मां की बेटी का रूप है हिंदी।।
आदर्शों की मिसाल है हिंदी ।
हिंदी से ना कोई बढ़कर ,
वक्ताओं की शक्ति है हिंदी।।
कालरूपी अंग्रेजी करती है दबाने को हिंदी।
अंग्रेजी को पीछे कर बलवती,
दिन-दिन बलवान हो जाती है हिंदी।।
फूलों- सी खुशबू महक रही है हिंदी ।
साहित्य की मन, आत्मा का,
जन्मों-जन्मों का साथ है हिंदी ।।
कवि- लेखकों का मान है हिंदी।
हिंदी बिना सुना है हिंदुस्तान,
जन-जन की शान है हिंदी।।
उषा शर्मा 'मन'
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।