आईना उस को दिखाया देर तक।
खूब रह रह तम तमाया देर तक।
हर तरह का ज़ुल्म ढाया देर तक।
हौसले को आज़माया देर तक।
आँधियाँ थक हार जब वापस हुईं,
हर दिया खुल मुस्कुराया देरतक।
सामने हमदर्द पाया जिस घड़ी,
हाल अपना फिर सुनाया देर तक।
खुद समझ पाया नहीं हालात को,
मूर्ख दुनिया को बनाया देर तक।
हारकर वापसहुआ कमबख्त फिर,
अपनामकसद जबनपाया देरतक।
अब्दुल हमीद इदरीसी
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।