कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) कोरोना महामारी के चलते योद्धाओं की जगह-जगह अपनी एक भूमिका निभा रहे हैं डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी एवं मीडिया कर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए आज हैप्पी क्लब की ओर से दबौली के वार्ड 52 के अंतर्गत आने वाले पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का सम्मान हुआ जैसे ही यह सभी अतिथि लोग स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जहां पूरा देश अपने घरों में रह रहा है वही यह सफाई कर्मचारी हमारे वार्ड में आकर हमारे गलियों में सैनिटाइजेशन एवं दवा डालने का काम कर रहे हैं जिससे हमारे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे सके। शशि कांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आम जनमानस की सुरक्षा कर रहे हैं। जोकी काबिले तारीफ है इसलिए हमें भी इनका सहयोग देना चाहिए।इस मौके पर मनोज सिंह एडवोकेट,गुंजन लाल शर्मा एडवोकेट,रामेन्द्र सिंह पंकज,शिवा राठौर के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।