पेट की भूख मिटाने खातिर,
बुझते चूल्हे को जलाना होगा।
काम के आस में बैठे लोगों को,
किसी रोजगार में लगाना होगा।
उघड़े बदन को छुपाने खातिर,
फटे चिथड़े को सिलवाना होगा।
मंदी की मार से घर बैठे लोगों को,
किसी रोजगार में लगाना होगा।
बच्चों के मासूमियत बचाने खातिर,
उनके कंधों से कचरा का बोरा हटाना होगा।
फिर कोई मासूम ना फंसे इसमें,
उसके माता-पिता को रोजगार मे लगाना होगा।
किसी मां को मरने से बचाने खातिर,
उनके बच्चों का दायित्व उठाना होगा।
मजबूरी में कोई आत्महत्या ना कर ले,
इसके लिए उसे रोजगार मे लगाना होगा।
चावल-चावल कह कर बिलखे बेटी,
ऐसी खबर से देश को बचाना होगा।
फिर शर्मसार ना होना पढ़े भारत को,
हर हाथ को रोजगार में लगाना होगा।
गोपेंद्र कु सिन्हा गौतम
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।