हौसलों की उड़ान 2020 सम्मान से सूर्यदीप कुशवाहा सम्मानित



वाराणसी :- साहित्य सागर हौसलों की उड़ान  द्वारा ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के महाकुंभ में वाराणसी के युवा कवि व साहित्यकार सूर्यदीप कुशवाहा को हौंसलों की उड़ान-2020 सम्मान से सम्मानित  किया गया ।

       कुशवाहा ने बताया कि ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन कवि कुमार गिरीश गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर  राजस्थान द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता सिन्हा जमशेदपुर के नेतृत्व में किया गया।  

सूर्यदीप कुशवाहा को यह सम्मान कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि,  भारतीय किसान समाज पार्टी के बारां , जिला अध्यक्ष ओ पी मेरोठा हाड़ौती कवि ,  एस के कपूर बरेली ,विशिष्ट अतिथि सीतादेवी राठी पश्चिम बंगाल, डॉ रामकुमार झा निकुंज दिल्ली,डाॅ रेणू झा झारखण्ड के कर कमलों से प्रदान किया गया।

       कुशवाहा को यह सम्मान कवि सम्मेलन में शानदार काव्य पाठ करने हेतु प्रदान किया ।उन्हें अभी हाल में ही राजस्थान की मधुशाला साहित्यिक परिवार ने भी संस्था के स्थापना दिवस पर मधुशाला गौरव सम्मान से सम्मानित किया |


 


                सूर्यदीप कुशवाहा



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।