जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी एसएसपी अनंत देव तिवारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी एसएसपी अनंत देव तिवारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने बढ़ते हुए कोरोना केसों के दृष्टिगत कांटेक्ट रेसिंग की पॉलिसी बनाते हुए फर्स्ट हैंड उनसे जुड़े हुए लोग और सब जगह उनके  फस्ट हैंड  कॉन्ट्रैक्ट सेकेंड हैंड कांटेक्ट को ट्रेस  करते हुए उनकी  रेंडम बेस पर जो सस्पेक्टेड केशो की बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की जा रही है रैपिड टेस्ट भी अब शुरू किया जा रहा है जिससे कि जहां जहां फिला है  उन जगहों को ट्रेस कर सके उनको फाइंड आउट करके उसके और उसके आधार पर अपनी पालिश बनाकर उनके ट्रीटमेंट के लिए उनके कोरोन टाइन फैसलटीज के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस करते हुए उनके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था कर कर रहा है जिलाधिकारी व डीआईजी ने जाजमऊ,किदवई नगर,चमनगंज,बेगमगंज आदि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों का भ्रमण किया।




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।