कोरोना : आज उदघोष करो



जीत बने उपहार,आज उदघोष करो,
कोरोना की हार,आज उदघोष करो ।

 

भले अभी आतंक,वेदना,दुख भारी,

हरसाये संसार,आज उदघोष करो ।

 

कोई भूखा,रहे न प्यासा,ना ही हो लाचार,

मानवता से प्यार,आज उदघोष करो ।

 

ख़ुद को रक्खें गृह तक सीमित,तो बेहतर,

होगा नित्य सुधार,आज उदघोष करो ।

 

क्वारेन्टाइन सबसे बढ़िया,यदि शंका,

है उत्तम उपचार,आज उदघोष करो ।

 

जीवन होता बेशक़ीमती,सब समझें,

साहस में हो धार,आज उदघोष करो ।

 

सारे निर्देशों को मानें,डरें नहीं,

होगी फिर जयकार,आज उदघोष करो ।

 

देश,राज्य,हर ज़िले में रक्षा,नवजीवन,

चोखी है सरकार,आज उदघोष करो।

 

परम पिता भी साथ हमारे,यह होगा,

कोरोना-संहार,आज उदघोष करो ।

 

'शरद' कह रहा,वह ख़ुद करता,यह पक्का,

अनुशासन से प्यार,आज उदघोष करो ।


                       प्रो.शरद नारायण खरे



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।