कोरोना अब तेरी खैर नहीं 

हिन्दुस्तान कभी नहीं हारेगा, 

ये जन जन की पुकार है। 

शारीरिक दूरी से ही हारेगा। 

हम सब भी इसके लिए तैयार हैं। 

अब गली मुहल्ला गाँव शहर, 

सब जाग गया है। 

कोरोना तुझे तेरे ही खेल में, 

हराने के लिए पूरा हिन्दुस्तान खड़ा है।

फैलेगा जहां से भी तू, 

ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा। 

अप्रैल, मई,जून तक देश छोड़कर, 

भागने के लिए मजबूर हो जाएगा। 

मैं माना की तू थोड़ा कायर है।

निहत्थे लोगों को शिकार बनाता है। 

हमें नहीं हैं किसी भी दवा की जरुरत, 

तुझे हराने के लिए जज्बा ही काफी है। 

कोरोना अब तू कहीं भी छिप जा, 

तत्पर ,तैयार हैं ,तुझे छोडेंगे  नहीं ।

 

       

              समराज चौहान 



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।