लापरवाही

अपने माता पिता का इकलौता लाडला बेटा राजेश जो विदेश में पढ़ाई कर रहा था कुछ दिन पहले ही  कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण स्वदेश लौट कर आया था  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही उनके शरीर की स्किनिंग की गई । डॉक्टरों द्वारा कुछ विशेष हिदायतें पन्द्रह दिनों का आइसोलेशन का लिखित में लेकर उन्हें घर जाने दिया गया ।वहाँ से बस में सवार होकर वह अपने गांव घर आ गया ।घर आकर उसने इस महामारी के बारे मे दी गई सरकारी सलाह के बारे में सब कुछ बता दिया व अपने लिए एक अलग कमरे आइसोलेशन में रहना शुरू कर दिया घर परिवार व समाज से दूरी बनाए रखता । कई दिन इसी तरह बीते फिर धीरे धीरे लापरवाही बरतनी शुरू कर दी माता पिता ने भी कह दिया " बेटा कुछ नहीं होगा " तेरे ये बीमारी थोड़े ही है " इतने दिनो बाद विदेश से आया है मेरे हाथों से बना खाना आज तुझे मेरे हाथों से  खिलाऊंगी "

इस तरह के लाड प्यार में सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी हिदायतों को भुला दिया गया। घर परिवार व समाज मे सभी से मिलने लगा ।

एक दिन अचानक जब राजेश को जुकाम  खांसी व  बुखार हुई तो उसे डॉक्टर को  दिखाने के लिए अस्पताल ले जाया गया जब डॉक्टर ने पिछली ट्रेवेल हिस्ट्री के बारे में पूछ कर स्वास्थ्य जांचे करवाई तो कोरोना नामक महामारी के लक्षण पॉजिटिव पाए गए।

तब तक बहुत देर हो चुकी थी ये बीमारी उनके सम्पर्क में आने वाले हर एक को अपनी जद में ले चुकी थी डॉक्टरों ने उसे होस्पिटलाइज कर उपचार शुरू किया। उन सभी लोगो की तलाश शुरू की जो उनके सम्पर्क में आये थे जो एक चुनोतिपूर्ण कार्य था।सभी को ढूंढ कर आइसोलेशन किया गया जिस तरह से राजेश की लापरवाही की वजह से उनके परिवार व समाज शहर पर खतरे के बादल मंडराने लगे 

हम शपथ ले कि हमारी वजह से हमारा परिवार समाज व शहर कोरोना नांमक महामारी की चपेट में ना आये ।हमारी एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं इसलिए अपने परिवार के साथ घर में ही रहे सुरक्षित रहे तभी इस बीमारी से हम लड़ सकते है लापरवाही कभी न करें ।

 


              सत्यनारायण शर्मा "सत्य"



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।