इक्कीस दिन के लॉकडाउन की सफलता और उसे आगामी तीन मई तक बढ़ाने के फैसले ने केंद्र और राज्य सरकारों के सामने जांच की सुविधा बढ़ाने, वायरस के प्रसार के पैटर्न को परखने, असंगठित क्षेत्र में रोजगार खो चुके 40 करोड़ लोगों को सुरक्षा देने, डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा करने लघु तथा मध्यम स्तर की औद्योगिक इकाइयों के लिए पैकेज की घोषणा करने, दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का इलाज करने जैसी कई चुनौतियां पेश की हैं। इन सब चुनौतियों
को एक सुदृढ़ रणनीति अपनाकर ही पूरा किया जा सकता है।
कोविड-19की रोकथाम के लिए अपनाई गई रणनीति मोटे तौर पर संक्रमितों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करके रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने की होनी चाहिए। इसके अलावा सक्रियता से कोविड-19 संक्रमितों की
तलाश, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, उन्हें पृथक करने, इलाज का प्रबंधन और लोगों के बीच जागरूकता फैलाना भी इस रणनीति का हिस्सा होना चाहिए। सभी संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की जानी चाहिए। चाहे उनमें लक्षण दिखे हों या नहीं इसके अलावा संक्रमण की चपेट में आने वाले संदिग्धों और गंभीर श्वास संक्रमण (एसएआरआई) से जूझ रहे लोगों
की भी जांच होनी चाहिए।
वहीं (हॉटस्पॉट, रेड जोन) वाले जिलों या शहरों में बड़ी संख्या में मामले सामने आने या पहले से ही संक्रमितों की भारी तादाद होने के कारण इन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।संक्रमितों की अधिक तादाद वाले इलाकों में आवाजाही को लेकर सख्ती बरतनी होगी। सभी वाहनों की आवाजाही, सार्वजनिक परिवहन और किसी भी व्यक्ति के पैदल बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी होनी चाहिए। इन इलाकों से बाहर जाने वाले लोगों का विवरण एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम आईडीएसपी) के तहत दर्ज किया जाना चाहिए और उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए!
इसके अलावा ऐहतियाती तौर पर घर-घर जाकर संदिग्ध रोगियों का पता लगाना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी कायम करने और 5 या इससे अधिक लोगों के जमा नहीं होने जैसे नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभावी तरह से लागू किया जा सके।
सुरेंद्र सिंह चारण
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।