कोरोना वायरस के प्रति शहर वासियों को जागरूक करने के लिए समाज के लगभग तीन सौ व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को मिलाकर कोविड-19 सावधान मूवमेंट द्वारा लॉक डाउन के द्वितीय चरण में भी एक नई पहल के अंतर्गत समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तियों के मोटिवेशन एवं लॉक डाउन के वक्त प्रभावी रूप से अपने समय का सदुपयोग करने के टिप्स देने हेतु 'टीम लॉकडाउन परामर्श' बनाई गई है ! जिसका उद्देश्य समाज के लोगों के द्वारा समाज के लोगों को ही परामर्श दिया जाना है , जिससे हम समाज के हर वर्ग से जुड़ सकें!
सावधान मूवमेंट के प्रमुख डॉ सुधांशु राय जो छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं चीफ काउंसलर भी हैं एवं कानपुर पुलिस के मोटिवेशन काउंसलर है , उन्होंने इस सामाजिक पहल की शुरुआत करते हुए बताया कि इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के परामर्शदाताओं को रखा गया है !
जिनके द्वारा समाज के हर एक वर्ग को समय का सदुपयोग करने की नई रोचक तकनीक प्राप्त होगी जिससे वे लॉक डाउन में पूर्ण संतुष्ट होकर अपने घर पर ही रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे एवं अपनी रचनात्मक क्षमताओं को भी विकसित कर सकेंगे !
डॉ सुधांशु राय
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।