नारी शक्ति वुमेन एम्पावर संस्था द्वारा लेवर व जरूरतमंदों को कच्चा राशन बांटा गया

कानपुर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है और किसी हद तक प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता को हर संभव मदद भी पहुंचाई जा रही हैं योगी सरकार ने आदेश किया कि बिना राशनकार्ड, आधारकार्ड वाले जरूरतमंदों जो कि भूख से लॉकडाउन में अपने घरों में बंद है उनको भी राशन दिया जाये इसी कड़ी में आज नारी शक्ति वुमेन एम्पावर संस्था ने मैनावती मार्ग पर "द पिक" के सामने लेवर व जरूरतमंदों को कच्चा राशन बांटा जिनके पास ना तो राशनकार्ड है और ना ही कोई सरकारी या गैरसरकारी मदद उन तक पहुँच पा रही है संस्था ने सुबह से ही राशन के पैकेट बनाकर रोड पर रख लिए थे जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल,1 किलो दाल, नमक, तेल व मसाले आदि समान था। तथा कुछ गरीबों के बच्चों के दूध, दवाईयों व अन्य जरूरत के लिए 2 हजार तक आर्थिक मदद भी की संस्था की प्रभारी कविता चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से समय-समय पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रही है संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली है कि जब तक कोरोना जैसी आपदा हमारे देश से नही चली जाती तब तक हम इसी तरह अपने देशवासियों की मदद करते रहेंगे संस्था से कविता चतुर्वेदी, प्रभा पांडेय, रेनु वर्मा,नीतू श्रीवास्तव,मोनिका सविता व तनुज पंकज ने इस मौके पर सभी जरूरतमंदों राशन वितरण के साथ-साथ सोशल-डिस्टेंसिग और घर मे रहने की सलाह दी इस अवसर पर संस्था से कविता चतुर्वेदी के साथ रेनु वर्मा, मोनिका सविता, तनुज, पंकज, प्रभा पांडेय, नीतू श्रीवास्तव, बब्लू निषाद आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया।




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।