नयापुरा माकनी के बच्चों को वितरण किया गेहूँ ,चावल
शिक्षक कौशल ने पालकों ,बच्चों को दी रेडियो ,डीजी एल ई पी कार्यक्रम की जानकारी, बताएं कोरोना से बचने के तरीके

नागदा (धार) शासन के निर्देशानुसार शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में गेहूँ और चावल का वितरण घर-घर जाकर शिक्षक गोपाल कौशल, शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह माकनी के अध्यक्ष राजूबाई बामनिया, सचिव सायरबाई नरवल, राहुल बामनिया,सुनील नरवल ने किया ।

 *बच्चों की उदारता ने जीता दिल -* 

इस दौरान छात्र रोशन पिता संतोष राठौड़, डाली पिता माणक राठौड़ ने अपने हिस्से के गेहूँ ,चावल मौहल्ले  की अति निर्धन महिला गीताबाई को प्रदान करने के साथ -साथ चायपत्ती, तेल,शक्कर, साबुन,आदि भी प्रदान की । जब शिक्षक गोपाल कौशल ने छात्र रोशन,छात्रा डाली से कहा कि बेटा यह तो आपके हिस्से का हैं तब रोशन ने कहा सरजी हमसे ज्यादा कान्हा की मम्मी गीताबाई को जरूरत हैं । बच्चों के पिता संतोष राठौड़, माणक राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा ।

वहीं शिक्षक गोपाल कौशल ने पालकों और बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के तरीकें बताएं व घर में रहने , लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने,मॉस्क लगाने ,बार-बार साबुन से हाथ की समझाइश दी । श्री कौशल ने आकाशवाणी के भोपाल केंद्र से प्रतिदिन सुबह 11से 12 बजे तक प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रम के बारे बतलाया । वही डीजी एल.ई.पी. ग्रुप के बारे मे भी पालकों से चर्चा की और घर बैठे ही अपने बच्चों को मोबाईल पर भेजी की पाठ्य सामग्री का लाभ ले और अपनी पढाई जारी रखने की बात कही । 

     

                                  गोपाल कौशल



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।