नागदा (धार) - भाभा विज्ञान क्लब (विपनेट भारत सरकार) गोण्डा उतरप्रदेश द्वारा भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित आयोजित नेशनल ई - पोस्टर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से शिक्षक गोपाल कौशल नागदा (धार) के पोस्टर को चयनित कर *यंग चेंज मेकर सम्मान* से सम्मानित किया गया । आयोजन समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील आनंद शिक्षक बाबा मठिया उप्र. ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर से ही इस ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय पर किया गया जिसमें उतरप्रदेश सहित उडीसा,गुजरात ,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली सहित पूरे भारत के प्रतिभाशाली छात्र,शिक्षकों, कलाकारों ने प्रतिभाग किया । चयनित प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भेजकर *यंग चेंज मेकर सम्मान* से सम्मानित किया गया हैं ।
गोपाल कौशल
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।