अयोध्या ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगीता मे कोटा के चित्रकार सम्मानित
विश्व ज्ञानी महामानव बोधिसत्व बाबा साहेब  डॉ_भीम_राव_अंबेडकर जी के जन्मदिवस जयंती की  संध्या के उपलक्ष्य में निःशुल्क / फ्री ऑनलाइन नेशनल आर्ट पेन्टिंग/पोस्टर अम्बेडकर विषयक कम्पटीशन e- पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l

जिसमें आयोजक - शान्ती फॉउन्डेशन गोण्डा, कार्यक्रम प्रभारी - एस. बी.सागर 

स्वदेश सेवा संस्थान अयोध्या, कार्यक्रम समन्वयक - जी.पी.आर्ट गैलरी गोण्डा,

संयोजक - सुनील कुमार आनन्द (समन्वयक) भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा के द्वारा 14 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजन किया ।

इसमे देश विदेश के सभी कलाकारों ने भाग लिया जिसमे कोटा के कवि कपिल खण्डेलवाल को प्रथम यंग चेंज मेकर व प्रखर खण्डेलवाल को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।

 





  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।