कानपुर पुलिस की सराहनीय पहल के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को मोटिवेट कर रहे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के चीफ काउंसलर डॉ सुधांशु राय ने कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों के अंदर जबरदस्त उत्साह है और वे चाहते हैं कि वे अपना शत-प्रतिशत समाज और शहर की रक्षा में समर्पित करें और समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता भी बनाने का प्रयास करें!
इस प्रकार के कुछ पुलिसकर्मियों के प्रश्न थे, जिसके जवाब में डॉक्टर सुधांशु ने कहा कि सर्वप्रथम अपनी व्यक्तित्व क्षमता जैसे संवाद कला, बॉडी लैंग्वेज, परिस्थिति अनुसार आपका उद्बोधन, हमेशा एक जैसा व्यवहार ना करना , और दूसरों को मोटिवेट करने की कला इत्यादि को विकसित करने पर ध्यान दें , इससे आप अवश्य ही समाज में एक प्रभावी छवि बना कर समाज के लोगों के साथ एक मित्र का रिश्ता बना सकते हैं !इस प्रकार से उनकी उत्सुकताओं का समाधान कर उनको संतुष्ट किया! उन्होंने कहा पुलिस हमेशा फ्रंट पर रहकर कार्य करती है अतः पुलिस कर्मियों के अंदर सख्ती और मोटिवेशन दोनों ही गुण एवं क्षमताएं होनी चाहिए तभी पुलिस कर्मी अपने कार्य को प्रभावी रूप से अंजाम दे सकते है!
डॉ सुधांशु राय