छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक अपने पूरे उत्साह के साथ करोना वायरस जैसी संक्रमित महामारी के सामने डटकर खड़े हैं और समाज के हर वर्ग को अपना सहयोग दे रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु राय ने बताया कि हमारे स्वयंसेवक प्रतिदिन समाज के हर वर्ग को कोरोनावायरस से सावधान के प्रेरक संदेश देते हैं, घर में मास्क बनाते हैं और बनाने की ट्रेनिंग देते हैं और अपने संसाधनों से जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं! डॉ सुधांशु ने बताया कि जूम ऐप पर सभी स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे आप लोग इस संकट की घड़ी में समाज को सहयोग दे सकते हैं और सभी स्वयंसेवक पूरे मन से समाज के प्रति अपने समर्पण के लिए तैयार हो जाते हैं और पोस्टर ,वीडियो, स्लोगन, संदेश, कविताएं इत्यादि के माध्यम से सावधान रहने की अपील करते हैं ! स्वयंसेवकों द्वारा अब तक हजारों की संख्या में लोगों को प्रेरित कर घर में समय का सदुपयोग करने के नए नए टिप्स भी दिए गए हैं जिससे लॉक डाउन सफल हो सके!
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ केएन मिश्रा ने कहा जिस तरह से कानपुर नगर में स्वयंसेवकों द्वारा कार्य किया जा रहा है उसी प्रकार विश्वविद्यालय से संबद्ध दस अलग-अलग जनपदों में भी वे निर्देश देते रहते हैं कि किस प्रकार से एनएसएस समाज को अपना सहयोग दे सकें!
डॉ सुधांशु राय
जिला नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना कानपुर नगर