छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोरोना वायरस से सावधानी के उपाय, सरकार के निर्देशों का संपूर्ण पालन करवाने, जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, समय के सदुपयोग करने के परामर्श देने इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन किया जा रहा है ! इसी कड़ी में कार्यों को त्वरित प्रभावी एवं रचनात्मक रूप देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ केएन मिश्रा ने टीम एनएसएस इनोवेशन के नाम से एक कमेटी गठित की है जिसमें कानपुर नगर से डॉ सुधांशु राय फर्रुखाबाद से डॉक्टर श्याम मिश्रा लखीमपुर से डॉक्टर सुभाष चंद्रा इटावा से डॉक्टर नीरज यादव सीतापुर से डॉ शशि कला एवं रायबरेली से डॉ दुर्गेश सम्मिलित रहेंगे इसमें विपुल श्रीवास्तव भी अपना सहयोग देंगे!
यह टीम एनएसएस इनोवेशन मुख्य रूप से एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलिंटियर्स को इनोवेटिव तकनीकों के बारे में बताएंगे, उनके लिए प्रभावी कार्य योजना का भी निर्माण करेंगे, जिससे समाज के हर एक वर्ग तक प्रभावी एवं मोटिवेशनल संदेश पहुंचने के साथ-साथ मानसिक संतुष्टि के वातावरण को प्रदान किया जा सके साथ ही साथ प्रशासन को भी सहयोग देने की प्रभावी रणनीति होगी! यह टीम एक मॉडल टीम के रूप में कार्य करेंगी!
डॉ केएन मिश्रा
समन्वयक
राष्ट्रीय सेवा योजना छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर