रण में विजय रथ स्वरूप हैं -"रणनीति"
रणनीति का अर्थ हैं कि रण में नीति का समायोजन जो कि किसी भी रण का क्यों ही न हो..

रण का - किसी युद्ध मात्र से नही हैं बल्कि किसी भी अवस्था में प्कठिन परीस्थिति का प्रस्तुत होना..

नीति - उस अवस्था के समाधान के लिए तैयार की गई क्रमबद्ध सकारात्मक योजना होती हैं।जिसके फलस्वरूप हम सब उस स्थिति का प्रहार हेतु खड़े रहने के लिए तैयार हो जाते हैं। जिसे हम रणनीति भी कह सकते हैं।

यदि युद्ध की बात करे तो प्राचीन काल से हमारे हिन्दू धर्म के पौराणिक ग्रंथों और महाकाव्यों में उलेखित बातों के अनुसार-

   राम और रावण का युद्ध में प्रयुक्त दोनों पक्षों की ओर से नीति भी रणनीति का एक समक्ष उदाहरण हैं जो कि सर्वमान्य हैं। एक जन्म लेने से पालने से  लेकर मृत्यु की शैय्या तक के जीवन काल रणनीति के अनुरूप ही चलता हैं।चाहे वो  जीवन के किसी भी अवस्था और पद  का क्यों ही न हो..

बाल्यवस्था के लिए,यौवन अवस्था के लिए और वृद्धावस्था के लिए...

गृहणी के लिए,शिक्षार्थी के लिए,व्यापारी के लिए,राजनेता के लिए.....

परीस्थिति को देखते हुए रणनीति को परिवर्तित किया जा सकता हैं,जिसके स्वरूप परिणाम भी बदल जाते हैं।वर्तमान में पूर्ण ब्रह्मांड में वैश्विक आपदा से कौन अपरचित हैं। उसमें से भारत भी अछूता नही हैं।इसलिए इस आपदा से बचाव एवं इलाज़ के लिए दिन प्रतिदिन गतिविधियों में परिवर्तन और संसोधन किया जा रहा हैं। इसके साथ साथ नई नीति का प्रयोजन भी किया जा रहा हैं।

फिर चाहे वो बात एक दिन के जनता कर्फ्यू की हो, इक्कीस दिन के लॉकडाउन की हो,हॉट स्पॉट को चिन्हित की हो...

ये समस्त प्रयोजन रणनीति ही हैं। रणनीति में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं,जिससे आर्थिक और सामाजिक रूप से नुकसान भी होता हैं।

 सकारत्मक क्रमबद्ध तौयार की गई योजना जो कि समस्या को हल करने का एक मात्र प्रयुक्त और उत्तम उपाय हैं। जिसे सभी मानव को रूपरेखा तैयार करनी चाहिए। रणनीति से किया गया कार्य सिद्ध होता हैं।

 


              विकास पांडेय (बर्रा, कानपुर)



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।