रणनीति- योजनाबद्ध तरीके से युद्ध में प्रदर्शन, जैसा कि वर्तमान में हो ही रहा।
सहयोग एक ऐसा शब्द जिस के बिना रणनीति सफल हो ही नहीं सकती।
लेकिन सहयोग ( मतलब विचार-विमर्श कर के) से रणनीति जो सज्ज होती है वह ही सफलता अर्जित करती है
आपातकालीन स्तिथियों से निपटने में नियमित नियमों का पालन अनिवार्य है, घर का मुखिया हो या मोहल्ले के पार्षद या विधायक या सांसद या जिलाधिकारी इन सभी को एक रणनीति के स्तर से ही कार्य करना होता है तभी कोई भी रणनीति सफल होती है।
जो रणनीति हमारे हितार्थ हैं उन्हें मानकर हम केवल स्वयं का ही नहीं वरन सभ्य समाज अर्थात स्वयं के साथ ही साथ परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी प्रेरित कर सकते हैं।
समाज उच्च स्तरीय रणनीति को भी ध्वस्त कर सकता है जैसा कि विशेष वर्ग द्वारा किया जा ही रहा लेकिन (उनके) घर के सभी लोगो को यह ध्यान रहे, उससे स्वयं का ही अहित न हो।
वर्तमान स्तिथि को देख कर कहा जा सकता है कि एक घर हो या पूरा देश मुखिया की ही सबसे बड़ी भूमिका होती है, उसे ही निश्चय करना होता है कि सभी कैसे सुरक्षित हों।
ऐसा ही गृहणी करती है किसभी कि पसन्द और स्वस्थ रहने को शाम-दाम-दंड-भेद सभी अपनाती है, क्या बहुत जरूरी है किसके लिए, उसी स्तर की कुछ सज्जता रहती है।
वर्तमान स्तिथि बुरी भी है और नहीं भी जिनको चाहिए वहाँ तक कुछ संस्थाएँ नहीं पहुच पा रहीं, कुछ लोग निर्दयता की सीमा लाँघ गए है होते हुए भी लेकर फेंक रहें ।
वर्तमान हमे सिखा रहा कि हमारी जरूरत केवल भरपेट भोजन और कपड़े ही हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन उसमें भी हमें संतोष नहीं इसलिए आरजकता बढ़ी...
दूसरों को देखकर यदि हम न सीख सके प्रकृति अपने तरीके से सिखाएगी फिर से.....
निधि मद्धेशिया
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।