रणनीति
आज जिस प्रकार कोरोना वायरस पूरे विश्व में प्रलयकारी  रूप धारण कर चुका है,  यह बहुत ही गंभीर विषय  है! चाहे कोई भी महामारी हो वह धर्म जाति देख कर नहीं आती ! हम मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि,,,, जिस प्रकार दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, यह बेहद चिंताजनक है! और इससे भी चिंताजनक तो यह है कि कुछ जिहादी लोग जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं, वह भारत के किस किस कोने में छुपे बैठे हैं इसका किसी को नहीं मालूम ,यह बहुत ही गंभीर साबित हो सकता है ! इन लोगों को सामने आकर सरकार को समर्पण कर, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो जाना चाहिए यही सर्वोत्तम होगा !आज हमारी भारत की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है !किंतु हम सभी को यह विश्वास होना चाहिए कि,,, हम सब चाहे तो अपने भारत की आर्थिक स्थिति को फिर से पटरी पर ला सकते हैं! इसके लिए एक हमें सफल रणनीति बनानी होगी!बेरोजगारी की समस्या और आर्थिक मंदी ना आए इसलिए एक दूसरे और सरकार का सहयोग करना बहुत ही जरूरी है,

अभी तक इस बीमारी का वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया है !इसके 2021 तक आने की संभावना है !किंतु प्रश्न यह भी उठता है कि वैक्सीन के आने तक का इंतजार करना भी गलत है हमें स्वयं ही अपना ध्यान रखना होगा और और इस वायरस से बचने के सभी नियमों का पालन करना होगा! अगर इन सभी बातों का निचोड़ निकाला जाए तो यह बात  निकल कर आती है कि हमें एक बेहतरीन और उत्तम रणनीति बनानी होगी तभी हम पुरानी जैसी स्थिति में आ सकते हैं अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे!


                      अमित राजपूत



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।