रणनीति
रणनीति मूलतः सैन्यविज्ञान से आया हुआ शब्द है,जिसका अर्थ है किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिये बनाई गई कार्ययोजना।अर्थात अनिश्चय की स्थिति में एक या अधिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उच्च स्तर पर बनाई गई योजना।

वर्तमान में हम सब कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं,लॉक डाउन को पुनः बढ़ा दिया गया है ऐसे में हम कुछ अपने दैनिक जीवन कि आदतो में बदलाव करके कोरोना रूपी रणनीति से अवश्य लड़ सकते है जैसे-

*स्वच्छता* कहा जाता है स्वच्छता में ही देवत्व का वास होता है अतः सारे व्यक्ति अपने शारीरिक स्वच्छता मानसिक और आत्मिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तो सबसे पहले हमें अपने घर घर के आसपास और स्वयं के शरीर के लिए नियमित सफाई की आदत डालनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए |

 *दिनचर्या* हमारी दिनचर्या नियमित और संयमित हो | सुबह शीघ्र उठना और रात को शीघ्र सोना बहुत ही आवश्यक है |इसके लिए समय प्रबंधन बहुत ही जरूरी है और हमें अपनी दिनचर्या में योग,व्यायाम,ध्यान, आत्मसाक्षात्कार अर्थात स्वाध्याय को भी सम्मिलित करना होगा नियमित दिनचर्या में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त अन्य और उपाय हो सकते हैं,जो इस कोरोना रूपी महामारी रणनीति से लड़ने में मदद कर सके,अर्थात हमारी सोच,वाणी,हमारे व्यवहार और हमारी दिनचर्या बहुत ही उत्तम होनी चाहिए।

 


          श्रेया द्विवेदी



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।