जीवन के हर क्षेत्र में रणनीति की आवश्यकता होती है चाहे वह विद्यार्थी का जीवन हो, व्यस्क का, या बुढापा का । जो लोग जीवन खास योजना के तहत जीते है उनका जीवन तीनो अवस्था में बेहतर होता है और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं।ठीक उसी प्रकार राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक जगत में भी प्रत्येक क्षेत्र के लिए रणनीति की जरूरत होती है जिसे लेकर सरकारें अपना कार्य करती हैं।
मौजूदा हालात देश की भी यही है जहाँ कुशल रणनीति की आवश्यकता है विश्व महामारी और मंदी से ग्रसित है जिसमें हमारा देश भी शामिल है ऐसे में एक तरफ महामारी दूसरी तरफ मंदी दोनो ही विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए हमें वृहत योजना की आवश्यकता होगी। हालांकि अभी तक हमने एक कुशल नेतृत्व की बदौलत अपनी रणनीति में कामयाब रहे है।जहाँ विश्व के ताकतवर देश असहाय नजर आये वही भारत ने उनकी भी भरपूर मदद कर उनका दिल जीतने में भी कामयाब रहा हैं।चीन स्पेन अमेरिका इजरायल और यूरोप जैसे मुल्क भी इस महामारी में जूझते और असहाय नजर आये है वही हमने इनका डटकर सामना किया है और विजय के वेहद करीब हैं।
अब जो जंग लाकडाउन के बाद होंगी वह एक आर्थिक जंग होंगी क्योंकि सब कुछ बंद होने से हमारी आमदनी रूक सी गयी है। विशेष पैकेज और महामारी के खर्च ने सरकार के खजानो को भी खाली किया है। ऐसे में रोजगार और उत्पादन को पुनः जीवित करना एक चुनौती है।हालांकि आरबीआई द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज एक भरोसा अवश्य दे रहा है ।लेकिन कुशल आर्थिक नीति ही हमारी अर्थव्यवस्था के गिरते जीडीपी को बढ़ा सकता है जिसके लिए व्यापक धन स्त्रोत का विकल्प तलाशना सरकार के लिए गंभीर चुनौती है।
सरकार आर्थिक विशेषज्ञ से लगातार परामर्श लेकर ही कोई योजना का कार्यान्वयन करती है। इसलिए आशा की जानी चाहिए की इस दिशा में भी हम औरो के मुकाबले बेहतर करेंगे क्योंकि इस समय देश के पास कुशल रणनीति के साथ चलने वाला एक दृढ संकल्पित नेतृत्व है।
आशुतोष
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।