कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) बाबू पुरवा स्थित वरिष्ठ समाज सेवक नीत कुमार सिंह द्वारा बेसहारा व जरूरतमंदों को लंच पैकेट का वितरण किया गया तथा जिस तरह से कोरोना कानपुर शहर में फैल रहा है उसको देखते हुए कोशिश की गई किस सभी जरूरतमंदों को कार्यालय से बुलाकर लंच पैकेट वितरित किए जाएं तथा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाए नीत कुमार सिंह द्वारा लोगों को संदेश भी दिया गया कि घर पर रहे लॉक डॉन का पूर्ण पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी समाज सेवक लोग लंच पैकेट वितरण करें मुख्य रूप से ओम द्विवेदी,प्रवेश सिंह चौहान,पवन तिवारी,रवि सोनकर ।।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।