शिव शक्ति सामाजसेवी कार्यकर्ता समिति द्वारा गोविंदनगर क्षेत्र में तैनात कोरोना फाइटर्स (पुलिस कर्मी) को माल्यार्पण और उन्हें स्वल्पाहार देकर सम्मानित किया। वैसे तो ये हमारी सुरक्षा के लिए सदैव ही रहते हैं परंतु कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते हमारी सेवा में निरंतर तत्पर हैं और अपने परिवार से दूर समाज की सुरक्षा एवं सेवा में लगे हुए हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अर्पित जायसवाल, आशू जायसवाल, गौरव शर्मा, केशवती, चंद्र प्रकाश सैनी, अनुराग यादव आदि मौजूद रहे।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।