युवा कवि, गीतकार समाजसेवी एवं "भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन" एवं " क्षत्रिय समाज एकता मंच युवा" में तेलंगाना प्रदेश महामंत्री है। बलिया जिले के ग्राम दादर थाना सिकंदरपुर निवासी संजय सिंह राजपूत को ट्री ग्रुप संस्था द्वारा "नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2020 एवं सामाजिक संस्था "पं. त्रिलोकीनाथ ज्ञानवती मैमोरियल ट्रस्ट हरिद्वार" रजिस्टर्ड द्वारा अपने 11वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें संजय सिंह राजपूत को "बेस्ट एजुकेशन आइकॉन" अवार्ड 2020 के लिए चयनित किया गया है।
कोरोना महामारी में जागरूकता एवं समाज सेवा के लिए " वर्ल्ड सोशल आईकान अवार्ड" (सेवा से पहचान संस्था) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान में संजय सिंह राजपूत हैदराबाद में गैर सरकारी हिंदी शिक्षक हैं। इनकी रचनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "हम हिंदुस्तानी" न्यू यॉर्क अमेरिका से साप्ताहिक पत्रिका, "हिन्दी पुष्प" साऊथ एशिया मासिक ई-पत्रिका के साथ साथ देश के कई नामचीन पत्रिकाओं जैसे- लोकचिंतन मासिक, अनुनाद त्रैमासिक एवं समाचार पत्रों में निरंतर प्रकाशित होती रही हैं।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।