संकट में जो काम आए, वही योद्धा कहलाए

कोरोना संकटकाल में जहां सभी लोग इस विपदा से बचने के लिए तालाबंदी का पालन कर रहे हैं, तो वही दूसरी ओर इस महाविनाशी विपदा से छुटकारा दिलाने के लिए कोरोना योद्धा रात-दिन अथक प्रयास कर रहे हैं | संकटकाल में जनता की सेवा करने वाले , नगर की रक्षा करने वाले , भूखे को भोजन तथा निराश्रितों को सहारा देने वाले ऐसे समस्त तन - मन से मानव सेवा में लगे हुए योद्धाओं को भारत की जनता सदा सर्वदा युगों - युगों तक याद करेगी , सबसे सर्वोत्तम एवम् उच्च सेवा करने वाले सुख - दुःख में साथ देने वाले सच्चे कर्मवीर कोरोना योद्धाओं को दिल से प्रणाम , साथ ही जनमानस भी ईश्वर से उनको शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है । भारत संस्कारों की पवित्र धरा है , संस्कार जिंदा है तो ही आज हर वर्ग सेवा कर रहा है , सभी को हम सभी देशवासियों की ओर से बारंबार प्रणाम ,,,, जय हिन्द,,, जय भारत !!


       


        सुनील पोरवाल “ शेलू ”   



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।  


               .