भविष्य उनका सच्चा है ,
जो सपनों की सुन्दरता में
करते हमेशा विश्वास हैं ,
हमारे अंतर्मन में है
यह कला विद्यमान ,
जो अदृश्य को भी देख ले ,
है सब में ऐसा ज्ञान ,
हमारी संस्कृति भी ,
हमको यह सिखाती है ,
अंतर्मन से करो ध्यान
तुम्हे मिलेगा जीवन ज्ञान II
सपने देखो पर ध्यान रहे ,
करना उसको पूरा है ,
सपनों के बिना तो ,
जैसे जीवन अधूरा है ,
शक्ति है अनंत इसमें ,
ऊपर उठने की ,
सपने ऐसे देखो जिससे,
ऊँचे तुम उठ जाओ ,
जीवन में अपने ,
आगे तुम बढ़ जाओ II
सपने रखो इतने बड़े ,
जिससे उपलब्धि ,
बढ़ती जाए तुम्हारी तुम्हारी ,
काल्पनिक नहीं देखो सपने
वास्तविकता में जीना है ,
सच्चे सपनों को पाकर ,
जीवन सफल बनाना है
मन में न रखो बातों को ,
कभी साझा करके देखो तुम ,
तब सपने पूरे होंगे निश्चित है ,
सपने पूरे करके तो देखो तुम II
सोनी गुप्ता
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।