सतत् सावधानी ही सुरक्षा है। असावधानी और लापरवाही असफलता का कारण है। चाहे कोई भी कार्य करो, उसमें सावधानी आवश्यक है। असावधानी में मछली काँटे में फंस जाती है, असावधान साँप मारा जाता है, असावधान हिरण शेर के मुख में चला जाता है और स्वयं व दूसरां को हानि पहुँचाता है। चलने में असावधान रहे तो ठोकर खानी पड़ती है, विद्यार्थी पढ़ने में सावधान न रहे तो उत्तीर्ण नहीं हो सकता, चाहे ‘व्यवहार हो या परामर्श’ सावधानी अत्यन्त आवश्यक है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सावधानी जितनी आवश्यक है, उतनी ही महत्वपूर्ण भी।
जब सज्जन लोग लापरवाह रहते है तो समाज में दुर्बलता बढ़ती है, ज़रा-सी असावधानी बहुत बड़ी हानि कर देती है। प्रत्येक दिन के साथ सावधानी जुड़ी है, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिसमें असावधानी का अंश हो। जितनी असावधानी मिटती जायेगी, सावधानी बढ़ती जायेगी तथा उतना ही जीवन उन्नत भी होता जायेगा। अपना प्रत्येक कार्य सावधानी के साथ करना चाहिए और संकीर्णता से बचें। संर्कीण बुद्धि वाले व्यक्ति की योग्यता का विकास नहीं हो पाता है, वह अपने ही विचारों के दायरे में उलझा रहता है। अतः अपने मन को विस्तृत बनाना चाहिए।
वर्तमान समय में ‘सुरक्षित रहना’ हर वर्ग एवं जाति के लिए एक बड़ी चुनौती-सा बन गया है, यदि हमारे साथ कोई भी ऐसी घटना हो जाती है जिसका संबंध हमारी सुरक्षा से होता है तो इसके लिए हम कभी समाज को तो कभी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हैं और ये सिलसिला यूँ ही चलता रहता है। अब प्रश्न यह उठता है कि हमारी स्वयं की सुरक्षा का दायित्व किसका है? ‘समाज का, सरकार का या स्वयं हमारा?’ इसकी विवेचना करने की आवश्यकता है।
अनादि काल से सच यही है कि विपदाओं से जीतने के प्रथम कदम का संकल्प व्यक्ति को स्वयं ही लेना पड़ता है। संकल्पयुक्त कर्तव्य से जन्मा आत्मबल प्रत्येक संघर्ष पर विजय का अभिलाषी होता है एवं स्वअनुशासित संकल्प, विश्वास की शक्ति में अपार वृद्धि भी कर देता है। कोरोना वायरस से उपजा संकट बहुत गंभीर रूप ले चुका है। इस गंभीरता को प्रधानमंत्री जी ने हर संभव तरीके से न केवल रेखंाकित किया बल्कि देश की जनता को समझाने के साथ चेताया भी। चूँकि यह एक ऐसा संकट है जो पूरी दुनिया में विकराल रूप धारण कर चुका है इसलिए भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश के लिए यह एक कदम आगे बढ़कर सक्रियता दिखाना अनिवार्य हो गया है। तीन सप्ताह का कफ्र्यू जैसा लाॅकडाउन इसी अनिवार्यता की पूर्ति के लिए ही है। इस लाॅकडाउन को सफल बनाने की जितनी ज़िम्मेदारी केन्द्र व राज्य सरकार की है उतनी ही प्रत्येक व्यक्ति की भी है।
नए कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध की प्रकृति के बारे में बहुत कम जानकारी होने के कारण इसे काबू करने की दृष्टि से चिकित्सा विज्ञान के पास सीमित विकल्प है लिहाजा इसे व्यक्तिगत और सामूहिक एहतियात एवं अनुशासन से ही थामा जा सकता है। यद्यपि कुछ लोग हालात की गंभीरता को नज़र-अंदाज कर रहे हैं, ऐसे लोगों की स्वेच्छाचारिता इसलिए बेहद ख़तरनाक है क्योंकि जब कोरोना के खिलाफ ‘संपर्क चेन तोड़ना’ ही एक मात्र अस्त्र है तो एक भी व्यक्ति की लापरवाही तमाम क़वायद को ध्वस्त कर सकती है।
कोरोना विश्व व्यापी संकट है। इस संकट की घड़ी में हर प्रदेशवासी को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ खड़े होना चाहिए व स्वयं भी सावधानी बरतनी चाहिए। यह कभी मत भूलिए कि इस मुहिम में ‘हम जीतेगे-जग जीतेगा’ की तर्ज पर प्रत्येक व्यक्तिगत प्रयास बेहद महत्वपूर्ण है। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए यह भी ज़रूरी हो गया है कि देश का हर व्यक्ति साफ-सफाई के प्रति न केवल जागरूक हो बल्कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव सावधानी भी बरते। जब देश में ‘करो या मरो’ वाली स्थ्तिि हो तो हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिग, सेल्फ आइसोलेशन, कवारंटाइन की जरूरत बढ़ गयी है और इस ज़रूरत की पूर्ति, हर किसी की ज़िम्मेदारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से हमें खुद के साथ-साथ औरों को ही नहीं बल्कि देश को भी बचाना है। हम खुद इस बीमारी से बचे रहकर ही देश बचाने का संकल्प पूरा कर सकते हैं, और अब अंतिम बात! अपना और अपने परिवार का विशेष ध्यान रखिए। सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए क्योंकि सतत् सावधानी ही सुरक्षा है।
स्नेहा दीक्षित
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।