सिविल डिफेंस की काउंसलिंग करेंगे डॉ सुधांशु राय


सिविल डिफेंस  लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही समाज के हर वर्ग के जरूरतमंदों के प्रति अपना पूरा समर्पण रखे हुए हैं और उसके वार्डन पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ  दिन-रात कार्य कर रहे हैं!
उप नियंत्रक सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह ने बताया कि उनके वार्डेंस को किसी प्रकार का तनाव ना हो एवं उनके मोटिवेशन हेतु सिविल डिफेंस की नई पहल के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज  विश्वविद्यालय के चीफ काउंसलर डॉ सुधांशु राय काउंसलिंग एवं मोटिवेशन कर रहे हैं ! 
 वार्डेंस की काउंसलिंग करते हुए डॉ सुधांशु ने बताया कि सिविल डिफेंस इस समय कोरोना वायरस को हराने हेतु फ्रंट पर रहकर कार्य कर रही है अतः उन्हें सर्वप्रथम सकारात्मक सोच  बनाए रखनी है साथ ही साथ अपने आत्मविश्वास को भी कम नहीं होने देना है!
डिविजनल बॉर्डन आशीष बाजपेई ने कहां हमारे सभी वार्डन की काउंसलिंग की जाएगी! चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने मोटिवेशन की इस पहल को एक सराहनीय शुरुआत बताया!


कश्मीर सिंह
 डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस कानपुर