तड़प
..............तेरे प्यार में इन्तज़ार ने इस तरह तड़पाया मुझे, कि दर्द भी ना हुआ और दर्द सहा भी ना गया ।

............ग़र मैं तड़प रही  हूँ शोलों में तो चैन तुम्हे भी कहाँ आ रही  होगी ।

.............फूलों की सेज तुम्हें  भी अँगारो सी जला रही होगी ।

.............ग़र रातें है मेरी काली, तो  तुम्हारी भी तो ना  उजली होगी ।

 .............सुलग रहा है जिस आग में  मेरा तन-बदन, वो आग तुम्हें भी तो जलाती होगी ।

.............प्यासी हूँ जिस तरह  मैं तुम्हारे प्यार की, तुम भी तो मेरे लिए करवटें बदलते होगे ।

.............ग़र मैं हूँ बँदिशों में, कुछ तुम भी तो मजबूरियों के रिश्ते निभाते होंगे।

...  .   बेरँग सी हूँ ग़र  मैं  तुम बिन, बिन डोर के पतँग सी, तो तुम भी मुझ बिन बिख़र गए होंगे ।

.........ग़र होता मालूम अहदे-इल्तिफाते (प्यार के वादे ) ना करोगे पूरे, तो  ज़ज्बे -पिनहा (छुपी भावनाऐं) ना बताते हम आपको ।

  ........ मैं ग़र थी चुप तो, तुम भी तो ना बोले कुछ, ना हम रफ़ीक बन सके, ना हम रक़ीब बन सके ।

 ............ग़र फ़रेब नहीं किया तुमने  तो, एहदे-वफ़ा (वादा निभाने का वचन )भी तो नहीं  किया ।

...........दमें-आखिर ( आखिरी सांस )तक रहेगा इन्तज़ार  तुम्हारा ,  ग़र फिर भी ना मिल पाए , तो मशहर( स्वर्ग ) में भी इन्तज़ार करेंगे ।

.........ग़र मैं तड़फ़ रही हूँ याद में  तुम्हारी, तुम्हें भी तो मेरी याद आती ही होगी ।

.............ए ज़िन्दगी रँज रहेगा  हमेशा ये कि कश्ती तो डूबी हमारी, मगर हम ना डूबे ।

................ जब भी तुम्हे कोई ग़म का आलम तड़पाएगा, किस्सा मेरा ख़ामोश लम्हों का तुम्हे याद आएगा । ना तुम्हें  भुला पाऐंगे, ना तुमको छोड़ पाऐंगे, कब तक रहेंगे तुम बिन ज़िन्दा, अब तो मौत को गले लगाऐंगे ।

..............., हम बहुत दूर चले जाऐंगे  तुमसे पतझड़ के पत्तों  की तरह, फिर कभी ना मिल पाऐंगे नक्श्पाँ (पैरों के निशान)  की तरह ।

 


                        प्रेम बजाज



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।