कोविड-19 सावधान मूवमेंट द्वारा लॉक डाउन के द्वितीय चरण में भी एक नई पहल के अंतर्गत समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तियों के मोटिवेशन एवं लॉक डाउन के वक्त प्रभावी रूप से अपने समय का सदुपयोग करने के टिप्स देने हेतु 'टीम लॉकडाउन परामर्श' बनाई गई है ! जिसका उद्देश्य समाज के लोगों के द्वारा समाज के लोगों को ही परामर्श दिया जाना है.
टीम लॉकडाउन परामर्श सावधान मूवमेंट की एक सार्थक पहल: डॉ सुधांशु राय