आज देश में ही नहीं पूरे विश्व में कोराना जैसी महामारी अपने प्रचंड व भयावह रूप में फैली है ऐसा संकटकाल हमारी धैर्य व सहनशीलता की परीक्षा का समय है। यह संकट हमारा, हमारे समाज और हमारे शासन तीनों के लिए सहनशीलता अनुशासन व नियमपालन का समय है इन्हीं तीनों के अनुपालन से हम अपने राष्ट्र व समाज को इस संकट से उबार सकते हैं।
इस स्थिति में व्यक्ति के रूप में समाज को और समाज द्वारा शासन को सहयोग देना ही हमारा शाश्वत धर्म है आज हम युवा वर्ग को अपने से जोड़कर असुविधा व कम साधनों में जीना तो सिखा ही सकते हैं। परिवार के संग सब मिल बैठ कर खायें तो महीने दो महीने चटनी रोटी में भी छप्पन भोग का आनंद मिलता है बस आवश्यकता है आनंद से अभिभूत होकर अनुभूतित होने की।
इस संकट कालीन महामारी के रूप में इस समय देश में एक महायज्ञ चल रहा है अगर आप भी इस महायज्ञ में अपना योगदान देना चाहते हैं तो घर में रहें और जरूरत मंद लोगों की मदद करें ।
आज देश व समाज के लिये एकजुट होकर कुछ करने का समय है, उठो जागो अपना कर्तव्य समझो खुद जियो और दूसरों को भी बचाओ,
सभी पुरुषों से अनुरोध है कि घर के काम काज में अपनी पत्नियों व माताओं का सहयोग करें, एक दूसरे के पूरक बनें, अपनी आपसी लड़ाई फिर कभी लड़ लेना अभी मिलकर कोरोना से लडें।
ऐसे संकट में जिसने अपनी आवश्कताओं को जितना कम कर लिया वही उतना बड़ाव महान है कम साधनों में संत के समान जीना सीखें और संतोषी बनें । आज हम सबको धैर्य धारण करके अपने अंदर की शक्तियों को पुनर्जागरण करने का समय है और अपने अपने राष्ट्रध्यक्षों के निर्देशों का अक्षरसह अनुपालन करने का समय है ।
आज यही धर्म है राष्ट्र बचाओ बस राष्ट्र
। जय हिन्द जय भारत।
डॉ संजीव गुप्ता
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।