जरौली फेस-2 के विवेकानंद पार्क मे गिलोय के इक्यावन पौधे लगाये गये ।

जैसा की आपको ज्ञात है कि कोरोना के खिलाफ सेवादल गिलोय क्रांति की शुरुवात सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी भाई देसाई जी के जन्मदिवस से की गयी थी जिसमे सपथ ली गयी थी की सेवादल कानपुर के हर मुहल्ले हर गली मे गिलोय का पौधा लागायेगा इसी कड़ी मे आज जरौली फेस-2 के विवेकानंद पार्क मे गिलोय के इक्यावन पौधे लगाये गये ।

सेवादल यंग ब्रिगेड नगर/ग्रामीण के  अध्यक्ष सुशील सोनी के नेतृत्व मे शुरु हुई इस मुहिम मे आज बुंदेलखंड यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संगीत तिवारी जी मुख्य अतिथी के रूप में पधारे जिन्होने बताया कि कोरोना काल मे गिलोय ही एक ऐसी जड़ी-बूटी है  जिसका काढा पीकर हजारो लोग ठीक हो रहे इसीलिए भारत मे मृत्युदर काफी कम है गिलोय आज अमृत का काम कर रही है 

राजस्थान के जोधपुर स्थित आयुर्वेद वि• वि• मे हुए परीक्षण मे भी इसे सफलता मिली है गिलोय के तने से बनी टेबलेट ने कोरोना से संक्रमित रोगी बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वस्थ कर दिया यह प्रयोग एक महीने मे 40 लोगो पर किया जिसमे सभी मरीज ठीक हुए है 

 सुशील सोनी ने बताया की गिलोय के काढा का सेवन आम आदमी भी कर सकता है यह मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है यह मुहिम आगे भी जारी रखने की बात कही गयी ।

कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष सुशील सोनी,  जिला उपाध्यक्ष बिहारीलाल निषाद जी, जिला महासचिव डा. आर के सिंह, जिला सचिव रेनू जी,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णू कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री विकास पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



  • यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

    1. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

    2. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

    3. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

    4. कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

    5. यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है



  • आप अपना कोईभी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8299881379 पर संपर्क करें।

  • अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारणडाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें।