सुमन फाउंडेशन की शाखा कर्मवीर ब्लड डोनर की ओर से जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराने के, लिए,कोरोना के चलते जिला, अस्पताल से अलग कही ब्लड डोनेट करने की व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौपा, बाराबंकी जिलाधिकारी dr. आदर्श सिंह सर ने पूर्ण आश्वसंन् देते हुए किसी अन्य स्थान पर ब्लड डोनेट की बात कही है। ईसे अवसर पर सुमन फाउंडेशन की चेयरमैन सुमन श्रीवास्तव, महामन्त्री विनोद कुमार, शिल्पी सिंह, बिंदु पांडे, शिवानी सिंह, ऐश्वर्य आदि उपस्थित रहे।
सुमन फाउंडेशन की शाखा कर्मवीर ब्लड डोनर की ओर से जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध