सुमन फाउंडेशन वीरांगना वाहिनी तीज महोत्सव सीजन 4 बाराबंकी यूपी बाराबंकी उत्तर प्रदेश सुमन फाउंडेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तीज उत्सव पर ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी जिसमें महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सुमन फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमन जी हैं सुमन जी बहुत नेक दिल होने के साथ-साथ एक अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं उन्होंने अपनी कई शाखाओं का निर्माण भी किया है जैसे ब्लड डोनेट जिसकी अध्यक्ष श्री शिल्पी सिंह जी हैं और विंग शाखा है स्वास्थ्य संबंधित जिसकी हेड शिवानी सिंह जी हैं तथा पर्यावरण शाखा की अध्यक्ष बिंदु पांडे जी हैं
रंगोली... प्रतियोगिता
निर्णयाक कर्ता- शालिनी गुप्ता मेहंदी, रंगोली (ट्रेनर) लखनऊ
परिणाम
*****"
1..बरखा श्रीवास्तव . ... प्रथम
2..भव्या श्रीवास्तव.... द्वितीय
3..दीपिका (लखनऊ)... तृतीय
4...सुहाना अस्थाना (लखनऊ).... सांत्वना पुरुस्कार
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नृत्य .. प्रतियोगिता परिणाम
*********
निर्णयाककर्ता
******
1...ज्योति किरण रतन लखनऊ (डांसिंग प्रोग्रामर ऑल ओवर इंडिया)
2...कांतिका मिश्रा ( अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना लखनऊ!
जूनियर(5--15वर्ष)
******
1..खुशी रायजादा....प्रथम
2...सिद्धि पांडे .......द्वितीय बाराबंकी
3...अनन्या पटेल .......तृतीय बाराबंकी
4..वैष्णवी निगम .......तृतीय अनपारा up
सीनियर (16 +)
*******
1...शगुन रस्तोगी ...प्रथम
2....श्रेया शुक्ला ....द्वितीय
3...... शिवानी सिंह.....तृतीय
4...... सोनम .......सांत्वना पुरस्कार
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गायन प्रतियोगिता --आल up******
निर्णायक करता
____
1..श्री दुर्गेश सक्सेना गायक (कानपुर) प्रोग्रामर ऑल ओवर इंडिया 2..श्रीमती मंजू सिन्हा सीनियर स्टेज गायिका बाराबंकी up
परिणाम
1..सरोज श्रीवास्तव ..प्रथम (bbk)
2..सरिता रस्तोगी.....दितीय(bbk)
3..उपमा पांडे ....अंबेडकर नगर.....तृतीय
4..बिंदु पांडे .....सांत्वना पुरस्कार ( bbk)